BIG BREAKING : गाजियाबाद में जिंदा जले पति-पत्नी, जानिए कैसे…आग

Tricity Today | मौके पर जांच करते पुलिस अधिकारी



Ghaziabad News : गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र के फरुखनगर में सोमवार को दर्दनाक हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि मकान में आग लगने से दंपति की जलकर मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। मौके पर पुलिस अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। 

आग कैसे लगी, नहीं चला पता 
गाजियाबाद में एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि थाना टीला मोड़ के फारूक नगर इलाके में एक मकान में आग लग गई है। पुलिस और दमकल कर्मी जब मौके पर पहुंचे तो पाया कि पूरे घर में आग लगी हुई है। आग लगने का कारण संभवत शार्ट सर्किट था। इस आग में झुलस कर इस घर में रहने वाले पति पत्नी की मौत हो गई है। पति का नाम शम्सुद्दीन उम्र 57 साल थी और पत्नी का नाम समरजहा और उम्र 55 साल थी। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

अन्य खबरें