विदेश जाना है तो जरा संभलकर : गाजियाबाद और नोएडा में काम कर रहे हैं फ्रॉड एजेंट्स

गाजियाबाद | 2 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | Symbolic image



Ghaziabad News : यदि आप भी विदेश जाने का मन बना रहे हैं तो सतर्क हो जाइए। बीजा और इमीग्रेशन की प्रोसेस पूरा करने के लिए अक्सर विदेश जाने वाले लोग एजेंट का सहारा लेते हैं और कई बार यह एजेंट ही आपकी जिंदगी भर की कमाई लूट लेते हैं। इसलिए एजेंट का चयन बहुत ही सोच समझकर और जांच परखकर करें। कहीं ऐसा न हो कि आप गलत हाथों में पड़ जाएं, दरअसल दिल्ली एनसीआर में ठगी के मामले बढ़ रहे हैं।‌ विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में एडवायजरी जारी कर लोगों को सचेत किया है।

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर होती है ठगी
दरअसल यह कुछ एजेंट्स विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं। बेरोगार युवा इनके दिखाए सपनो को साकार करने के ल‌िए अच्छा खासा पैसा खर्च करने को तैयार हो जाते हैं, कई अभिभावक तो अपने बच्चों को विदेश भेजने के ल‌िए संप‌त्ति तक बेच देते हैं। सब कुछ दाव पर लगाने के बाद फर्जी बीजा पकड़ा दिया जाता है। भोले भाले युवा पैसा भरने के बाद बीजा लेकर जब एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन के लिए पहुंचते हैं तो तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चलता है।

कैसे काम करते हैं गिरोह
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर पूरा गिरोह सक्रिय रहता है। यह गिरोह भोले- भाले युवाओं से प्रक्रिया पूरी कराने के लिए पहले की लंबा समय लेते हैं ताकि इस बीच वह दूसरे युवाओं को भी टारगेट बना सकें। पहले आवेदन के नाम पर और फिर दूसरी प्रक्रिया पूरी कराने के नाम पर वसूली करते हैं। अंत में बीजा के नाम पर मोटा पैसा वसूला जाता है और फिर सबको विदेश भेजने के लिए एक डेट का फर्जी बीजा जारी कर दिया जाता है, जब युवा नौकरी का सपना संजोए एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं तब उन्हें पता चलता है कि फ्रॉड के शिकार हो गए हैं।

अन्य खबरें