बड़ी खबर : गाजियाबाद में डॉक्टर के बाद पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी, उर्दू और अंग्रेजी में लिखा खतरनाक मैसेज

Google Image | Symbolic Photo



Ghaziabad : गाजियाबाद में बीते दिनों एक डॉक्टर को जान से मारने की धमकी मिली थी। डॉक्टर के बाद अब यह धमकी मीडियाकर्मी को मिली है। अमेरिका के मोबाइल नंबर से मीडियाकर्मी को वाट्सएप पर धमकी भरा संदेश मिला है, जबकि डॉक्टर को यह धमकी अमेरिका के नंबर से व्हाट्सऐप कॉल के माध्यम से मिली थी। 

उर्दू और अंग्रेजी भाषा में मिला धमकी भरा संदेश
वसुंधरा सेक्टर पांच के मीडियाकर्मी निशांत आजाद को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें अमेरिका के नंबर से व्हाट्सऐप मैसेज द्वारा दिया गया है। पीड़ित निशांत आजाद ने बताया कि उन्हें संदेश उर्दू और अंग्रेजी में भेजा गया है, जिसमें सर से तन जुदा करने की धमकी दी गई है। धमकी भरा संदेश मिलने के बाद उन्होंने मामले की जानकारी इंदिरापुरम कोतवाली में दी। सूचना के आधार पर गाजियाबाद पुलिस ने भी रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की टीम ने शुरू की जांच
मीडियाकर्मी निशांत आजाद को धमकी भरा संदेश मिलने के बाद इंदिरापुरम के पुलिस अधिकारी अभय कुमार मिश्र ने बताया कि नगर के पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, साइबर सेल और स्थानीय पुलिस की टीम एक साथ मिलकर इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

अन्य खबरें