कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस : निजी डॉक्टर हड़ताल पर, आईएमए गाजियाबाद ने कहा केवल गंभीर रोगी देखे जाएंगे

गाजियाबाद | 3 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | IMA Ghaziabad



Ghaziabad News : आरजी कर मेडिकल कॉलेज, कोलकाता में पल्मोनरी मेडिसिन की रेजिडेंट डॉक्टर की नृशंस हत्या के विरोध में सभी प्राइवेट डॉक्टर आज हड़ताल पर हैं। यदि आपको ‌चिकित्सक से परामर्श की जरूरत है तो नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं। आज प्राइवेट डॉक्टर परामर्श के लिए उपलब्ध नहीं हैं। आज निजी हॉ‌स्पिटल्स केवल आपातकालीन और आंतरिक रोगी सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। आईएमए गाजियाबाद की अध्यक्ष डा. वाणी पुरी रावत का कहना है कि कोलकाता में डॉक्टर साथी की नृशंस हत्या से सभी चिकित्सक बहुत आहत व आक्रोशित हैं और शंतिपूर्वक तरीकों से आंदोलन कर रहे हैं।

इमरजेंसी सेवाएं जारी
आईएमए गाजियाबाद की अध्यक्ष डा. वाणी पुरी रावत और सचिव डा. वीके बत्रा की ओर से जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि जनपद के सभी निजी चिकित्सक विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं। भारत में आधुनिक चिकित्सा जगत इस जघन्य अपराध और जांच तथा अन्य प्रक्रियाओं को लेकर सरकारी अधिकारियों के रवैये के खिलाफ चिकित्सक अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय मुख्यालय ने शनिवार 17 अगस्त 2024 को सुबह 6 बजे से रविवार 18 अगस्त 2024 को सुबह 6 बजे तक आपातकालीन और आंतरिक रोगी सेवाओं को छोड़कर सभी चिकित्सा सेवाओं को 24 घंटे के लिए राष्ट्र्यापी बंद करने की घोषणा की है।

सरकार ने मांगें नहीं मानी तो आंदोलन तेज होगा
आईएमए का कहना है कि यदिर सरकार कोई ठोस समाधान नहीं निकलती है तब हमें और आंदोलन और तेज करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस आंदोलन के परिपेक्ष्य में भारतीय चिकित्सा संघ की प्रमुख मांगों में दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और अधिकतम सजा दिलाने के लिए त्वरित सुनवाई की जाए। इसके साथ ही डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को सभी प्रकार के अत्याचारों से बचाने के लिए एक केंद्रीय कानून बनाया जाए। सभी स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों को विशेष संरक्षित क्षेत्र घोषित करें। भारत में कहीं भी काम करने वाले मेडिकल छात्रों और सभी आधुनिक चिकित्सा डॉक्टरों की सुरक्षा से संबंधित सख्त नियमों को लागू करने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद को सशक्त बनाया जाए। इस आंदोलन में इंडियन डेंटल एसोसिएशन गाजियाबाद, फिजियोथेरेपी एसोसिएशन गाजियाबाद ने ओपीडी बंद रखने का पूरा समर्थन दिया है।

ज्ञापन देंगे, कैंडल मार्च निकालेंगे
आंदोलन को अंजाम देते हुए शनिवार सुबह आईएमए भवन गाजियाबाद में असेंबली का आयोजन किया गया। सभी चिकित्सक 1:30 बजे तक आईएमए की जीबीएम में रहेंगे। उसके बाद चिकित्सक कलेक्ट्रेट पहुंंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपेंगे। शाम को कोलकाता में हुए जघन्य अपराध के विरोध में डॉक्टर कैंडल मार्च निकालेंगे।

अन्य खबरें