बड़ी खबर : लिफ्ट एक्ट लागू होने वाले दिन ही गाजियाबाद में हादसा, महिला और बुजुर्ग समेत 4 लोग फंसे

गाजियाबाद | 4 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | symbolic image



Ghaziabad News : लिफ्ट एक्ट लागू होने वाले दिन ही गाजियाबाद में लिफ्ट हादसा हुआ है। पूरा मामला सिद्धार्थ विहार स्थित टी-होम्स सोसाइटी का है। हादसे के समय सोसायटी की लिफ्ट में एक महिला और बुजुर्ग समेत चार लोग मौजूद थे। लिफ्ट सेकंड फ्लोर से सीधे बेसमेंट में जाकर गिरी। लिफ्ट सवार महिला की चीख निकल गई जबकि बुजुर्ग भी बुरी तरह डर गए। दोनों को बाहर निकालकर तसल्ली दी गई, बैठाकर पानी पिलाया गया तो सामान्य हुए। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। लिफ्ट में जब यह हादसा हुआ तो महिला और बुजुर्ग के अलावा दो मेंटेनेंस स्टाफ भी उसमें सवार थे। दोनों ने तुरंत बुजुर्ग और महिला को संभाला। आपको बता दें कि गुरुवार को ही योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने लिफ्ट एक्ट लागू किया और उसी दिन यह हादसा हो गया।

रेजीडेंट्स ने किया हंगामा
निवासियों का कहना है कि सोसायटी में एक मात्र लिफ्ट चल रह‌ी थी, उसमें भी हादसा होने के बाद बड़ी समस्या हो गई है। इस बात से परेशान निवासियों ने काफी देर तक हंगामा किया। मेंटेनेंस प्रभारी धीरज को फोन करके तत्काल मौके पर आने के लिए कहा गया, लेकिन हंगामे और रेजीडेंट्स की नाराजगी के डर से वह मौके पर नहीं पहुंचा। लोगों की नाराजगी और बढ़ गई। उन्होंने पुलिस को कॉल कर अपनी परेशानी बताई। रेजीडेंट्स ने आरोप लगाए कि बिल्डर ने कोई सुविधा तो दी गई नहीं और कॉमन फैसिलिटी चार्ज लगा दिया। सभी लिफ्ट बंद पड़ी हैं, लोगों को सीढ़ियों से जाना पड़ रहा है। बुजुर्गों और महिलाओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

चेंज ओवर के दौरान लगा था झटका
मेंटेनेंस प्रभारी धीरज से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह कोई हादसा नहीं था बल्कि चेंज ओवर के दौरान लिफ्ट ने झटका लिया था। यदि लिफ्ट सेकंड फ्लोर से बेसमेंट में गिरी ‌होती तो लोगों को चोट आ सकती थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। लिफ्ट में सवार लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

अन्य खबरें