Tricity Today | अतुल वत्स ने अपना पदभार गृहण कर लिया है।
Ghaziabad News : लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद और हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्षों की नियुक्ति में फेरबदल किया है। अतुल वत्स को जीडीए उपाध्यक्ष के पद पर भेजा गया है। शनिवार को अतुल ने अपना पदभार गृहण कर लिया है। अब लोगों ने रुके हुए काम तेजी से होने की उम्मीद जताई है।
अलीगढ़ से पहुंचे गाजियाबाद विकास प्राधिकरण
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष अतुल वत्स को इसी पद पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में भेजा गया है। अब तक जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के पास जीडीए उपाध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार था। मूल रूप से हरियाणा के बहादुरगढ़ के निवासी अतुल वत्स इससे पहले अन्य जिलों में सीडीओ व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर रह चुके हैं। प्रदेश के युवा आईएएस अधिकारी अतुल वत्स ईमानदार अधिकारी माने जाते हैं।