Ghaziabad News : मेयर और नगर आयुक्त सूरत में ले रहे ट्रेनिंग, ठोस अपशिष्ट निस्तारण के सीख रहे गुर

Tricity Today | मेयर और नगर आयुक्त सूरत में



Ghaziabad News : गाजियाबाद को बेहतरीन शहर बनाने और स्वच्छता अभियान में अव्वल आने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। इसके लिए शहर के मेयर और नगर आयुक्त गुजरात के सूरत में ट्रेनिंग ले रहे हैं। पांच दिन की ट्रेनिंग में वे कर निर्धारण और ठोस अपशिष्ट के निस्तारण के गुर सीख रहे हैं। एक से पांच अगस्त तक होने वाली ट्रेनिंग में यूपी के 12 महापौर और नगर आयुक्त शामिल हैं। गुजरात के सूरत में आयोजित ट्रेनिंग में गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ शामिल हैं। ट्रेनिंग के पहले दिन मंगलवार को महापौर और नगर आयुक्त ने कर निर्धारण योजना तथा ठोस अपशिष्ट निस्तारण पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

ट्रेनिंग में शामिल यूपी के 12 मेयर और नगर आयुक्त
नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने बताया कि शहरों को स्वच्छ रखने के लिए किए जाने वाले विभिन्न उपायों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि गुजरात की सूरत और अहमदाबाद नगर निगम अर्बन इन्फ्राट्रक्चर के क्षेत्र में देश की अग्रणी नगर निकाय है। उत्तर प्रदेश से 12 नगर निगम के मेयर और नगर आयुक्त ट्रेनिंग में हिस्सा ले रहे हैं।

गाजियाबाद की समस्याओं पर चर्चा
डॉ. नितिन गौड़ ने बताया कि गाजियाबाद शहर को देश के बेहतरीन शहरों में शुमार करना उनका मकसद है। इस ट्रेनिंग से उन्हें लक्ष्य की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी। इस ट्रेनिंग से उन्हें ठोस अपशिष्ट के प्रभावी निस्तारण के बाबत नई जानकारी मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह प्रशिक्षण निश्चित तौर पर कारगर साबित होगा।

अन्य खबरें