Ghaziabad News : एमएलसी और नगरायुक्त ने लगाई झाड़ू, शुरू किया सफाई का महा-अभियान

Tricity Today | एमएलसी और नगरायुक्त ने लगाई झाड़ू



Ghaziabad News : महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने झाड़ू लगाकर नगर सफाई महा-अभियान को शुरू कराया है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या एक दिन के झाड़ू लगा देने से शहर की स्थिति बदल जाएगी। आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर में सफाई हेतु महा-अभियान कार्यक्रम को शास्त्री नगर एफ ब्लॉक से महापौर, नगर आयुक्त, पार्षदो, अधिकारियों और स्थानीय लोगों द्वारा झाड़ू लगाकर शुरू किया गया।

14 जुलाई से 21 जुलाई तक अभियान
यह महा-अभियान 14 जुलाई से 21 जुलाई तक सभी वार्ड में चलाया जाएगा। जिसकी शुरुआत महापौर और नगर आयुक्त द्वारा की गई है, शास्त्री नगर एफ ब्लॉक में आज सभी आरडब्ल्यूए के लोगों और पार्षदों द्वारा सफाई अभियान में भागीदारी दी गयी।

महापौर और नगर आयुक्त ने किया पार्क में वृक्षारोपण
सफाई अभियान के अंतर्गत एफ ब्लॉक पार्क में महापौर, नगर आयुक्त, पार्षदो, एवं अधिकारियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया। जिसमें फलदार, छांया दार और ऑक्सिजन देने वाले वृक्ष लगाए गए, साथ ही वहां की आरडब्ल्यूए के लोगों की वृक्ष पालने की जिम्मेदारी भी दी गयी।

अन्य खबरें