बड़ी खबर : गाजियाबाद में धर्मांतरण मामले में नया मोड़, पुलिस को मिले अहम सबूत

Google Photo | Symbolic



Ghaziabad News : खोड़ा थाना क्षेत्र में युवती के धर्मांतरण मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में अब विश्व हिंदू परिषद की भी एंट्री हो गई है। उसने धर्मांतरण मसले पर खोड़ा थाने के एसएचओ को ज्ञापन सौंपकर इस तरह की घटनाओं को सुनियोजित बताया और आरोपियों के खिलाफ कठोर करने की मांग की है। इस मामले में पकड़े गए दो आरोपियों के मोबाइल फोन से मिले सबूतों की एसआईटी ने जांच शुरू कर दी।

पेशी के दौरान लिया गया मोबाइल डेटा  
विश्व हिंदू परिषद से जुड़े नवीन कोठारी का कहना है कि उनके नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसएचओ योगेंद्र मलिक को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें धर्मांतरण के मामलों को लेकर चिंता जाहिर की गई है। नवीन कोठारी ने बताया कि खोड़ा थाना क्षेत्र में हिंदू समाज के व्यक्तियों के हो रहे सुनियोजित धर्मांतरण की घटनाओं से पूरा हिंदू समाज आहत है। पुलिस से अनुरोध किया गया है कि इस प्रकरण की गहनता से जांच कर घटना में संलिप्त आरोपियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए। 

कौन है धर्मांतरण का मास्टरमाइंड
दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि धर्मांतरण के आरोपी अब्दुल्ला अहमद और मोहम्मद राहिल के मोबाइल फोन से डाटा रिकवर किया गया है। यह कार्रवाई कोर्ट की इजाजत से दोनों आरोपियों की मौजूदगी में की गई। आरोपियों के मोबाइल फोन से पुलिस को जो डाटा मिला है, उस पर धर्मांतरण मामले की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी ने कार्य करना शुरू कर दिया है। पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि अब्दुल्ला अहमद के पीछे किन लोगों का हाथ है और धर्मांतरण के इस खेल के पीछे का मास्टरमाइंड कौन है।

अन्य खबरें