Tricity Today | डासना जेल के बाहर पिंकी चौधरी के लिए राखी लेकर पहुंची महिलाएं
Ghaziabad News : हिंदू रक्षा दल की ओर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं रविवार को डासना जेल पहुंचीं। जेल में बंद हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी के लिए राखी लेकर पहुंचीं महिलाओं ने कहा है कि यदि प्रशासन ने NSA की कार्रवाई की तो बड़ा आंदोलन होगा। दावा किया गया है कि डासना जेल पहुंचीं बहनें गाजियाबाद के अलावा पूर दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड से पहुंची थीं। जेल में बंद पिंकी चौधरी को राखी बांधने पहुंची महिलाओं को मसूरी थाना पुलिस ने ईपीई टोल प्लाजा के पास ही रोक दिया। इससे मौके पर काफी देर तक हंगामा हुआ। महिलाओं और हिंदू रक्षा दल कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए पांच महिलाओं को जेल जाने की अनुमति दी गई। हिंदु रक्षा दल की ओर से बताया गया है कि पिंकी भैया के लिए 500 राखियां भेजी गई हैं।
11 अगस्त से डासना जेल में बंद है पिंकी चौधरी
नौ अगस्त को मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में गुलधर के पास झुग्गियों में रह रहे मुस्लिम परिवारों पर लाठी डंडों से हमला करने बाद पुलिस ने पिंकी चौधरी समेत दो लोगों को 10 अगस्त को देर शाम गिरफ्तार किया था। पिंकी चौधरी और बादल को 11 अगस्त को डयूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था। कोर्ट ने दोनों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था, तब से पिंकी और बादल डासना जेल में बंद हैं। बता दें कि पीड़ित परिवारों को बांग्लादेशी बताकर हमला किया गया था लेकिन पुलिस ने साफ कर दिया था कि सभी परिवार यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। मामले में सपा मुखिया अखिलेश चौधरी ने भी ट्वीट कर सरकार को घेरने का प्रयास किया था, इसके अलावा भीम आर्मी से जुड़े कुछ लोग पीड़ित परिवारों से मिलने भी पहुंचे थे।
प्राची सक्सेना के नेतृत्व में जेल पहुंचीं महिलाएं
हिन्दू रक्षा दल की ओर से बताया गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी को राखी बाँधने पहुंची महिलाओं का नेतृत्व गाजियाबाद से प्राची सक्सेना ने किया। आरोप है कि महिलाओं के पहुंचने की सूचना पर प्रशासन प्रशासन पहले से अलर्ट था। पुलिस ने मेन रोड पर ही सब को रोक दिया। पिंकी भैया के समर्थन में सभी ने प्रशासन से मुलाकात कराने का अनुरोध किया और धरने पर बैठ गईं। उसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने सभी बहनों से रखी एकत्रित कर पांच महिलाओं को साथ ले जाकर पिंकी भैया तक सबकी राखी पहुंचवाईं।
प्राची सक्सेना ने क्या कहा
प्राची सक्सेना ने इस मौके पर कहा कि पिछले दिनों गाजियाबाद में अवैध तरीके से भूमि घेर कर रह रहे बांग्लादेश के कुछ लोगों की सूचना पिंकी भैया को मिली थी। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार से आहत पिंकी चौधरी खुद को नहीं रोक पाए और हल्का बल प्रयोग करके उस अवैध झुुग्गियों को खाली करा दिया, जिस कारण उन्हें डासना जेल में बंद करके रखा गया है। प्राची ने कहा प्रशासन ने उनपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर NSA जैसी धारा लगाने पर विचार कर रही है, जो गलत है, अगर पिंकी भैया पर NSA जैसी कार्रवाई की गई तो उत्तर प्रदेश में बड़ा आंदोलन होगा।