Ghaziabad Corona Cases: आज फिर एक महिला की मौत, अब तक 104 लोगों की जान गई, देखिए पूरी रिपोर्ट

गाजियाबाद | 3 साल पहले |

Google Photo | Symbolic Photo



गजियाबाद में कोरोना वायरस के सोमवार को 187 नए मामले आए है। गाजियाबाद में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। वही, सोमवार को जिले में एक महिला की मौत कोरोना वायरस से हुई है। इस बात की जानकारी गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबाद के लाल कुंआ क्षेत्र की रहने वाली 45 साल की अनीता कोरोना का शिकार हो गई थी। जिसके बाद उसको जिले के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला शुगर रोग से पीड़ित थी।

गाजियाबाद में पिछले 24 घंटों के दौरान 187 नए मामले दर्ज किए गए है। अभी तक जिले में 104 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है। वही, जिले में इस समय कोरोना के 926 एक्टिव मामले है। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले से 83 मरीज कोरोना के मुक्त होकर घर लौट गए है। अभी तक जनपद में 27,347 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर अपने घर लौट चुके है।

अन्य खबरें