Tricity Today | बायोमेट्रिक हाजिरी को अनिवार्य बनाने का विरोध
Ghaziabad News : एमएमएच कॉलेज के शिक्षकों ने सरकार द्वारा महाविद्यालय में छात्रों एवं अध्यापकों की बायोमेट्रिक हाजिरी को अनिवार्य किए जाने का विरोध किया और काली पट्टी बांधकर काम किया।
क्या है पूरा मामला
महाविद्यालय शिक्षक संघ के सचिव डॉक्टर क्रांतिबोध ने कहा कि प्रवेश, परीक्षा और परिणाम के दबाव में शिक्षण से चुनाव तक शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वाह करते हैं। उसके बावजूद सरकार का शिक्षक पर संदेश ठीक नहीं है। इसी कारण हमारे प्रादेशिक संगठन फुपुक्टा के निर्देशन पर 16 से 21 अगस्त तक शिक्षक काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए सांकेतिक विरोध जारी रखेंगे।
ये लोग रहे विरोध में शामिल
विरोध करने वालों में प्रोफेसर केशव कुमार, प्रोफेसर योगेंद्र सिंह, डॉ. संजीत प्रताप सिंह, डॉ. विनीत धीरन, डॉ. अल्पना रानी, डॉ. जेपी गंगवार, डॉ. मूलचंद, डॉ. जितेंद्र पाल, डॉ. पवन कुमार, डॉ. दिनेश यादव, डॉ. प्रत्यूष कुमार मणि, डॉ. आभा दुबे, डॉ. रेखा शर्मा और डॉ. सुनयना त्रिशल आदि उपस्थित रही।