राकेश टिकैत के बयान पर गरमाई राजनीति : गाजियाबाद के लोनी विधायक ने सीएम को लिखा पत्र, बोले- राकेश टिकैत पर NSA लगाओ

गाजियाबाद | 3 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | MLA Nandkishre Gurjar & Rakesh Tikait



Ghaziabad News : राकेश टिकैत के बयान पर एक बार फिर राजनीति गर्माती दिख रही है। उन्होंने बांग्लादेश की घटना का जिक्र करते हुए मीडिया चैनल पर कहा है कि देश के जो हालात हैं तो यहां भी एक दिन बांग्लादेश जैसा हाल होगा। इस बयान पर प्रतिक्रिया स्वरूप लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पत्र में मांग की गई है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए।

आंदोलन के दौरान विधायक पर लगा था दुर्व्यवहार का आरोप
बता दें कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर किसान आंदोलन के दौरान भी चर्चाओं में रहे थे। विधायक पर अपने समर्थकों के साथ बार्डर पर जाकर किसानों से दुर्व्यवहार का भी आरोप लगा था। 28 जनवरी को राकेश टिकैत ने विधायक पर किसानों से दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए आंदोलन में डटे रहने का ऐलान कर दिया था। उसके बाद आंदोलन तीनों कृ‌षि बिल वापस लिए जाने के बाद ही दिसंबर, 2021 में किसानों ने बार्डर खाली किए थे। बीच-बीच में वह राकेश टिकैत के खिलाफ बयान जारी करते रहते हैं।

खालिस्तानियों से मिले होने का भी आरोप लगाया
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में भाजपा के लोनी विधायक ने कहा है कि राकेश टिकैत अलगाववादियों और खालिस्तानियों के साथ मिलकर लाल किले पर तिरंगे का अपमान कर चुके हैं। विधायक ने धारा-370 के मामले में राकेश टिकैत ने पाकिस्तान से सुर मिलाने का आरोप लगाया है। विधायक ने कहा है कि एनएसए के तहत गुकदमा दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी और कठोर कार्यवाही नहीं होने पर राकेश टिकैत का दुस्साहस बढता गया, जिसका परिणाम है कि राकेश टिकैत के द्वारा एक चैनल से बातचीत के दौरान भारतीय रांविधान के तहत निर्वाचित सरकार को उखाड़ फेंकने और लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हमले की धमकी देते हुए भारत को बांग्लादेश बनाने की धमकी दी है, जो भारत के खिलाफ देशविरोधी ताकतों द्वारा की जा रही किसी बड़ी राजिश की ओर इशारा है।

बांग्लादेश जैसा हाल होने की बात कही
विधायक ने लिखा है कि पूर्व में भी संसद भवन पर आतंकी हमला हो चुका है। अलगाववादी. खालिस्तानियों और कट्टरपंथी मुस्लिम राष्ट्र और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद व अन्य की भाषा में राकेश टिकैत द्वारा धमकी देते हुए यह कहा गया है कि "बाग्लादेश में जो हुआ है, वही हाल यहां भी होगा, ये य‌हां ढूंढे नहीं मिलेंगे, यह तो उस दिन (26 जनवरी) जब ट्रैक्टर लेकर दिल्ली गए किसानों को बहका दिया गया था कि लालकिले की ओर चले जाओ, उस दिन पार्लियामेंट की तरफ मोड़ देते तो 25 लाख आदमी उसी दिन सारा काम निपटा देते।

देश विरोधी ताकतों के प्रवक्ता होने का आरोप
विधायक ने आरोप लगाया है कि राकेश टिकैत दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले बांग्लादेशी-रोहिंग्याओं और देशविरोधी ताकतों के प्रवक्ता के रूप में बोल रहे हैं। जो पहले भी देश को खंडित करने और अपनी देश-विरोधी मंशा पूर्व में भी प्रकट कर चुके हैं, इसके पीछे विदेशों से प्राप्त हो रही धनराशि है, जिसकी उच्चरतरीय जांच आवश्यक है।

मंसूबों को समय रहते कुचलने की जरूरत बताई
विधायक ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए राकेश टिकैत के खिलाफ एनएसए के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। विधायक का कहना है कि देश की एकता और अखंडता अक्षुण रखने के लिए यह जरूरी है। उन्होंने और देशविरोधी ताकतों के भारत में गृह युद्ध कराने के मंसूबों को समय रहते कुचलने की मांग की है।

अन्य खबरें