गाजियाबाद कोर्ट में लाठीचार्ज का विरोध : हापुड़ रोड पर वकीलों का प्रदर्शन, पुलिस ने डायवर्ट किया ट्रैफिक

Tricity Today | कचहरी के सामने हापुड़ रोड पर अधिवक्ता और पुलिस।



Ghaziabad News : गाजियाबाद के अधिवक्ता आज भी हापुड़ रोड को जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। कचहरी के सामने कविनगर की ओर सर्विस लेन पर भी वकीलों ने यातायात वाधित किया हुआ है। कचहरी के सामने वकीलों के हापुड़ रोड पर पहुंचने से पहले ही यातायात पुलिस ने पुराना अड्डा और हापुड़ चुंगी से ट्रैफिक डायवर्ट कर लोगों की परेशानी को काम करने का प्रयास किया लेकिन फिर भी ठाकुरद्वारा मोड़, पुराना बस अड्डा, अंबेडकर रोड, आरडीसी और हापुड़ चुंगी पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ट्रैफिक पुलिस कर्मी वाहनों को निकलवाने के प्रयास में जुटे हैं।

सुबह ही तैनात हैं ट्रैफिक पुलिसकर्मी
अपर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि वकीलों के प्रदर्शन के मद्देनजर सुबह से ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया था, वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करते हुए ट्रैफिक स्मूद रखने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक रोक जाने से पहले ही आज यातायात वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट कर दिया था, इसलिए परेशानी थोड़ी कम हो रही है।

पुतला फूंकने की भी है घोषणा
वकीलों ने आज जिला जज का पुतला फूंकने की भी घोषणा की हुई है। पुलिस दूर से पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है। कचहरी के सामने पुराना बस अड्डा और हापुड़ चुंगी के बीच यातायात फिलहाल बंद है। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कह‌ा कि गाजियाबाद ‌के जिला जज अनिल कुमार को हटाए जाने तक वकीलों का यह आंदोलन जारी रहेगा। जरूरत पड़ने पर आंदोलन का दायरा बढ़ाया भी जा सकता है।

क्या है पूरा मामला
29 अक्टूबर को गाजियाबाद जिला जज अनिल कुमार की कोर्ट में वकीलों के साथ हुई तीखी नोंकझोक के बाद पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज कर दिया गया था। कोर्ट रूम में लाठीचार्ज के बाद गाजियाबाद समेत पूरे प्रदेश और यहां तक की दिल्ली के अ‌धिवक्ता भी आक्रोशित हो गए।इस घटना के विरोध में वकील चार नवंबर से हड़ताल पर चले गए। गाजियाबाद के वकील उसी दिन से हड़ताल कर धरने पर बैठे हैं।

गाजियाबाद बार एसोसिएशन कर रही आंदोलन को लीड
गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मेरठ, हापुड़, अमरोहा और मुरादाबाद समेत 22 जिलों के अधिवक्ताओं ने बेमियादी हड़ताल पर जाने और रोजाना दोपहर 12 से 2 बजे तक सड़क जाम करने का निर्णय लिया है। अधिवक्ता आज से सभी 22 जिलों में मुख्यालय पर सड़क जाम करेंगे। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद बार एसोसिएशन इस आंदोलन का नेतृत्व कर रही है। गाजियाबाद में 16 नवंबर को वकीलों का बड़ा सम्मेलन बुलाया गया है, इसमें उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के ‌अधिवक्ता भी शामिल होंगे।

अन्य खबरें