गाजियाबाद में पुलिस का एक्शन : हिंडन एयरफोर्स के पास कार में पकड़े 10 लाख रुपये, हरियाणा से है कनेक्शन

गाजियाबाद | 1 महीना पहले | Junaid Akhtar

Google Image | symbolic image



Ghaziabad News : गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के हिंडन एयरफोर्स पुलिस के चौकी के सामने रविवार रात चेकिंग के दौरान एक कार से 10 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। कार चालक ने पूछताछ करने पर बताया कि वह इन रुपयों को अपने एक दोस्त को इलाज के लिए उधार देने जा रहा था। पुलिस ने लेन-देन के दस्तावेज नहीं दिखाने पर पैसा जब्त कर लिया है।   

यह है पूरा मामला 
साहिबाबाद एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि टीम रविवार रात हिंडन एयरफोर्स पुलिस चौकी के सामने बैरियर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हरियाणा नंबर की एक वैगनआर कार को रोककर तलाशी ली गई। कार से 10 लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने ले आई। कार का चालक विश्वास जयसवाल निवासी बुराड़ी, थाना झाड़ौदा, दिल्ली और बॉबी निवासी अशोकनगर ईस्ट नंदनगर, दिल्ली है।

दोस्त को उधार देने थे 10 लाख रुपये 
पूछताछ में बताया कि राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले एक दोस्त ने इलाज के लिए 10 लाख रुपये उधार मांगे थे। वह उसे यह पैसा उधार देने जा रहे थे। पुलिस ने जब पैसों का ब्योरा मांगा तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस ने पैसे जब्त कर लिए हैं।

अन्य खबरें