Ghaziabad News : डासना जेल के बाहर लगी लंबी लाइन, भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनें    

गाजियाबाद | 8 महीना पहले | Sonu Singh

Tricity Today | डासना जेल के , भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनों की लंबी लाइन  



Ghaziabad News : गाजियाबाद के डासना स्थित जिला जेल में रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों से मिलने आईं। उनके लिए जेल प्रशासन की तरफ से टेंट की व्यवस्था की गई है। जिससे बहनों को धूप में न खड़ा होना पड़े। जेल प्रशासन की तरफ रक्षाबंधन के अवसर पर सभी बहनों के लिए राखी फ्री दी जा रही है।

जेल प्रशासन ने बहनों की सुविधाओं के लिए किया इंतजाम
रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने पहुंची बहनों को डिप्टी जेलर और सभी पुलिसवालों ने राखी दी। रक्षाबंधन के दिन सिर्फ बहनों को ही जेल में मुलाकात की अनुमति मिलती है। जेल में जाकर वे अपने भाइयों को टीका करती हैं, मिठाई खिलाती हैं और राखी बांधती हैं। त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राखी और आरती का इंतजाम भी जेल प्रशासन ने किया है।

दूर-दूर से राखी बांधने आईं बहनें
गाजियाबाद डासना जेल में रक्षाबंधन पर हजारों बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी। कई बहनें काफी दूर से लंबा सफर तय करने के बाद डासना स्थित जिला कारागार गाजियाबाद पहुंची थीं। एक महिला कविता का कहना है कि कारागार के अधिकारियों ने बहनों के लिए रक्षाबंधन पर अच्छी व्यवस्था की है। उन्होंने अपने भाई की कलाई पर विधि विधान से राखी बांधी।

अन्य खबरें