गाजियाबाद से बड़ी खबर : राज्यपाल ने देश के प्रथम एआई आधारित आंगनवाड़ी केंद्र का किया उद्घाटन

गाजियाबाद | 3 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | आनंदी बेन पटेल



Ghaziabad News : राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल ने रविवार को देश के प्रथम ए आई आधारित आंगनवाड़ी केंद्र का गाजियाबाद में उद्घाटन किया। मोरटी में देश का प्रथम एआई आधारित आंगनवाड़ी केंद्र बनाया गया है । इस मौके पर उनके पीआरओ को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मांग का ज्ञापन दिया गया।


जिले में ऐसे 100 आंगनबाड़ी हो रहे तैयार 
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मोरटी में आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन किया। यह देश का पहला एआई आधारित आंगनबाड़ी केंद्र है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से छह साल तक के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय ने बताया कि जिले में ऐसे 100 आंगनबाड़ी केंद्र तैयार किए जा रहे हैं।

एआई तकनीक से होगी पढ़ाई
डीपीओ शशि वार्ष्णेय ने बताया जिले के 100 आंगनबाड़ी केंद्रों में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक से पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षित की गई हैं। मोरटी के प्राथमिक स्कूल में पहला एआई आधारित केंद्र है जहां एआई तकनीक से बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था की गई है।

अन्य खबरें