Ghaziabad : उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का पहुंचना शुरू हो गया है। नगर सरकार को चुनने के लिए शहरों की वोटिंग में अभी गर्मी नहीं आ पाई है। हालांकि, कई मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी-लंबी लाइन भी देखी जा रही है। यूपी के दो प्रमुख शहरों नोएडा और गाजियाबाद में भी नगर सरकार के चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है। गाजियाबाद में एक नगर निगम चार नगर पालिका और चार नगर पंचायत के लिए चुनाव हो रहे है। सुबह 7 बजे से 9 तक गाजियाबाद में 8.50% मतदान हुआ है। वोटिंग स्थल पर भारी संख्या में जवान तैनात किए गए हैं।