गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंदकर 100 मीटर तक घसीटा, छह माह पहले ही हुई थी शादी

गाजियाबाद | 2 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | File Photo Gullu Bansal



Ghaziabad News : बाइ‌क पर सवार होकर घर से डयूटी के लिए निकले युवक को एक बेकाबू डंपर ने रौंद दिया। यह दर्दनाक घटना ट्रोनिका सिटी थानाक्षेत्र में निर्माणाधीन दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर हुई। युवक की मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक की छह माह पहले ही शादी हुई। वह अपने परिवार में एक मात्र कमाने वाला था, उसके भाई व पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डंपर युवक को करीब सौ मीटर दूर तक घसीटता चला गया। उसके बाद चालक मौके पर ही डंपर को छोड़कर फरार हो गया।

बागपत जनपद का रहने वाला था गुल्लू
मूलरूप से बागपत जनपद का रहने वाला 25 वर्षीय गुल्लू बंसल लोनी के रामपार्क इलाके में परिवार के साथ रहता था। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। गुल्लू रोजाना की तरह बुधवार को भी बाइक पर सवार होकर डयूटी के लिए निकला था। मां और पत्नी का इकलौता सहारा गुल्लू दोनों को ‌बिलखता छोड़ दुनिया से चल बसा। गुल्लू के भाई और पिता की पहले ह‌ी मौत हो गई। घर में कोई और कमाने वाला नहीं है।

दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस-वे की सर्विस हादसा
ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के गढ़ी कटैया चौक के पास निर्माणाधीन दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस की सर्विस लेन पर ईटों से लदे डंपर ने उसे रौंद दिया। घटना होने के बाद भी चालक ने डंपर नहीं रोका और गुल्लू को करीब 100 मीटर तक घसीटता चला गया। गुल्लू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चालक ने डंपर भगाया, बाद में छोड़ भागा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डंपर की गति काफी तेज दी। बाइक को टक्कर मारने के बाद चालक ने डंपर लेकर फरार होने का प्रयास किया लेकिन गुल्लू के डंपर के नीच फंस जाने के कारण करीब सौ मीटर की दूरी पर जाकर उसने डंपर रोका और कूदकर फरार हो गया। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। दूसरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अन्य खबरें