गाजियाबाद का शिवानी सुसाइड केस : दो सहकर्मी गिरफ्तार, बॉस पहले ही जा चुका जेल, पढ़िए पूरी क्राइम स्टोरी

गाजियाबाद | 3 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | शिवानी (File Photo)



Ghaziabad News : सहकर्मियों और बॉस के उत्पीड़न से तंग शिवानी त्यागी सुसाइड मामले में पुलिस ने दो महिला सहकर्मी गिरफ्तार की हैं। एक निजी बैंक के नोएडा कार्यालय में रिलेशनशिप मैनेजर शिवानी के बॉस (टीम लीडर) मोहम्मद अकरम को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। मरने से पहले छोड़े सुसाइड नोट के आधार पर शिवानी के भाई गौरव त्यागी ने सेल्स मैनेजर के साथ ही शिवानी के कई सहकर्मियों को भी नामजद कराया था। इनमें महिला सहकर्मी भी शामिल थीं। पुलिस ने गुंजन और गिरिजा देवी को गिरफ्तार किया है। मामले में अभी और कई गिरफ्तारियां होंगी।

पांच पेज के सुसाइड नोट में बयां की थी दर्द भरी कहानी
जहर खाने से पहले शिवानी ने पांच पेज का सुसाइड नोट लिखा था, जो उसकी दर्द भरी दास्तां कह गया। घूकना के हरिनगर में रहने वाला शिवानी का परिवार इस दास्तां को जान बुरी तरह सिहर कर रह गया, बस एक ही आवाज निकली शिवानी तूने यह सब बताने में देर कर दी। खैर, शिवानी को खोने के बाद अब परिवार उसे न्याय दिलाने के लिए चट्टान बनकर खड़ा है। सुसाइड नोट पर छह माह से उत्पीड़न के आरोप हैं। शिवानी को लगातार काम न आने की बात कहकर ताने दिए जाते थे। मोहम्मद अकरम ने पहले शिवानी पर इस्तीफा देने के लिए दवाब बनाया और फिर इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। बल्कि टर्मिनेट कर नौकरी से निकाल दिया। लंबे समय से उत्पीड़न झेल रही शिवानी इस बात से बुरी टूट गई और आत्मघाती कदम उठा बैठी।

दोनों शिवानी का उत्पीड़न करती थीं : एसीपी
एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि शिवानी सुसाइड केस में आरोपी गुंजन और गिरिजा देवी उर्फ पूजा सिंह को गिरफ्तार किया गया है। गुंजन नोएडा के सेक्टर -39 स्थित सलारपुर गांव की रहने वाली है जबकि गिरिजा देवी दिल्ली के बदरपुर इलाके में रहती है। उनका कहना है कि दोनों शिवानी की सहकर्मी हैं और नौकरी के दौरान शिवानी का उत्पीड़न करती थीं।

अन्य खबरें