Ghaziabad News : लिफ्ट एक्ट पारित होने के बावजूद हादसों की संख्या में कोई कमी नहीं हो रही। रविवार शाम ऑफिसर सिटी-2 के ए ब्लॉक में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है। दो लड़कियां सातवीं मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर जा रही थी। तभी लिफ्ट पहली मंजिल पर अचानक रुक गई। लिफ्ट में सवार युवतियों ने इंटरकॉम का बटन दबाया, लेकिन वह काम नहीं किया, जिससे उन्हें 40 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहना पड़ा। इस घटना में उनकी हालत खराब हो गई।
कैसे हुआ हादसा
दरअसल, सोसायटी में सातवें फ्लोर पर स्थित फ्लैट नंबर-701 में अनिल कुमार वर्मा अपने परिवार के साथ रहते है। उनकी बेटी तरंग और उनकी रिश्तेदार खुशी रविवार को शाम करीब छह बजे लिफ्ट में ग्राउंड फ्लोर की तरफ जा रही थी। तभी पहली मंजिल पर अचानक लिफ्ट झटके लेकर रुक गई। तरंग ने बताया कि पांच मिनट तक दोनों को समझ में नहीं आया कि लिफ्ट क्यों रुक गई। उन्होंने इंटरकॉम का बटन दबाया, लेकिन वह काम नहीं कर रहा था। मोबाइल फोन का नेटवर्क भी नहीं मिल रहा था। दोनों ने लिफ्ट का दरवाजा पीटना शुरू किया, लेकिन बाहर से कोई जवाब नहीं मिला।
खुशी का दम घुटने लगा
तरंग ने आगे बताया कि 20 मिनट के बाद उन्हें दम घुटने जैसा महसूस होने लगा और खुशी भी काफी घबरा गई। यदि पांच मिनट और देर होती तो शायद वे बेहोश हो जातीं। करीब 35 मिनट तक दरवाजा पीटने के बाद पहले फ्लोर पर लिफ्ट पकड़ने आए एक निवासी ने आवाज सुनी और अन्य निवासियों को जानकारी दी। इसके बाद एक इलेक्ट्रीशियन ने दरवाजा खोला और दोनों युवतियों को बाहर निकाला। करीब 40 मिनट तक फंसे रहने के बाद दोनों काफी घबराई हुई थी।
पीड़ित परिवार के गंभीर आरोप
खुशी के भाई साहिल ने बताया कि जब वह मेंटेनेंस ऑफिस में शिकायत लेकर पहुंचे तो वहां का मैनेजर गायब था और फोन भी नहीं उठा रहा था। पिता अनिल कुमार ने बताया कि सोसायटी में लगी लिफ्टों की हालत ठीक नहीं है और आए दिन लोग फंसते रहते हैं। रविवार को भी एक सर्विस लिफ्ट बंद रही, जिससे लोगों को सामान लेकर जीने से जाना पड़ा। सोसायटी निवासी गौरव ने बताया कि लिफ्टों की समय पर मेंटेनेंस नहीं हो रही है, जिस वजह से यह दिक्कत आ रही है। यह लापरवाही कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
पुलिस के पास पहुंचा मामला
अब अनिल कुमार ने नंदग्राम थाने में इस घटना की शिकायत दी है। पुलिस ने मेंटेनेंस विभाग के कर्मियों को बुलाया। इस घटने के बाद सोसाइटी के कई लोग थाने पहुंचे। इस घटना के बाद सोसाइटी के निवासियों में काफी रोष पैदा हो गया।