गाजियाबाद : कांवड़ यात्रा के चलते अधिकांश स्कूलों में 26 जुलाई तक संचालित होंगी ऑनलाइन कक्षाएं, प्रशाशन ने दिए आदेश

Google Image | Symbolic Photo



Ghaziabad : गाजियाबाद मेरठ रोड स्थित सभी स्कूलों की कांवड़ यात्रा के चलते प्रशासन ने 22 से 26 जुलाई तक की छुट्टियां घोषित कर दि है। कांवड़ यात्रा के चलते सड़कों पर डायवर्जन प्लान शुरू किया गया है, जिसकी वजह से बसों के आने जाने में दिक्कत होती है। इसलिए अब 26 जुलाई तक बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। 

बसों के आने जाने में अत्याधिक दिक्कत 
डीपीएसजी मेरठ रोड के प्रधानाचार्य संगीता मुखर्जी राय ने बताया कि महानगर के विभिन्न स्कूलों में ज्यादातर विद्यार्थी राज नगर एक्सटेंशन की विभिन्न सोसाइटी, मेरठ रोड की कलौनी और साहिबाबाद क्षेत्र से आते हैं। कावड़ यात्रा की वजह से रोड पर बसों के आने जाने में दिक्कत होती है। इसके लिए प्रशासन ने 20 से 26 जुलाई तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया है। 

बसों को कई स्थान पर नहीं रोका जा सकता 
नेहरू वर्ल्ड स्कूल के निदेशक अरुण सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा के चलते रोड डायवर्जन किया गया है। जिसकी वजह से बसों को कई जगह पर नहीं रोका जा सकता है। बच्चों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए स्कूल प्रशासन ने 26 जुलाई तक ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्णय लिया है। इससे बच्चों की पढ़ाई में भी नुकसान नहीं होगा।

अन्य खबरें