गाजियाबाद से बड़ी खबर : केंद्रीय मंत्री ने कारोबारियों को दी लाख टके की सलाह, इस तरह लगेंगे विकास को नये पंख 

गाजियाबाद | 9 महीना पहले | Sonu Singh

Tricity Today | सांसद और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह



Ghaziabad News : गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ वीके सिंह ने सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में गाजियाबाद को विकास के नए पंख लगने जा रहे हैं। बीते वर्ष इन्वेस्टर समिट में गाजियाबाद में उद्योगपतियों ने 36 हजार करोड़ रुपए निवेश किए थे। इस रकम से अब गाजियाबाद की किस्मत बदल बदलने वाली है। इस दौरान उन्होंने गाजियाबाद में उद्योग लगाने पर आने वाली सबसे बड़ी चुनौती के बारे में बताया।

गाजियाबाद में हजारों लोगों को मिलेगा रोजागार 
गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बताया कि बीते वर्ष लखनऊ में हुए इन्वेस्टर समिट के दौरान गाजियाबाद को 36 हजार करोड़ रुपए का निवेश मिला। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस निवेश के जरिए गाजियाबाद में नए रोजगार सृजित होंगे और गाजियाबाद के विकास को पंख लगने जा रहे हैं। इस निवेश का सबसे अधिक फायदा मोदीनगर क्षेत्र को होने जा रहा है। यहां नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा साथ ही उन्होंने व्यापार के लिए औद्योगिक बंधुओं को सलाह देते हुए बताया कि उद्योगपतियो को उद्योग लगाने के लिए व्यावसायिक भूखंड सरकार से नहीं लेने चाहिए। 

उद्योगपति सीधे किसानों से जमीन खरीदें
इस बारे में उन्होंने बताया कि किसान से सीधे भूखंड लेने में उद्योगपति का फायदा है क्योंकि सरकार को किसान से जमीन लेने पर उसका नियमानुसार 4 गुना अधिक मुआवजा किसान को देना पड़ता है। इस कारण उद्योगपति को सरकार से भूमि खरीदा नुकसान भरा सौदा है। वे चाहते है कि उद्योगपति सीधे किसानों से जमीन खरीदें साथ ही उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान के अंतर्गत चिन्हित किए गए औद्योगिक विकास क्षेत्र के बारे में जानकारी करने के बाद उद्योग बंधु सीधे किसान से बात कर किसान से भूखंड प्राप्त कर सकते हैं। 

उद्योगपतियों की परेशानी
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन गाजियाबाद चैप्टर के अध्यक्ष राकेश अनेजा ने बताया कि उनके द्वारा सरकार से मांग की गई है कि लीज होल्ड प्रॉपर्टी को यूपीसीडा द्वारा फ्री होल्ड किया जाना चाहिए। जिससे अधिक से अधिक भूमि का उपयोग किया जा सके। उन्होंने बताया कि किसी भी उद्योग को लगाने के लिए भूमि की आवश्यकता होती है और यदि भूमि महंगी होगी तो उद्योगपति का सारा बजट उद्योग के लिए भूमि खरीदने में लग जाएगा। फिर वह उपक्रम किस प्रकार लगाएगा। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद में व्यवसायिक भूखंड की न्यूनतम कीमत 50 हजार रुपये वर्ग मीटर है। एक व्यावसायिक भूखंड खरीदने के लिए व्यापारी को लगभग 15 करोड़ रुपये का बजट चाहिए होगा। फिर उसका स्ट्रक्चर बनाने के लिए भी बजट की आवश्यकता होती है। इसलिए सरकार को भी नियमों में सरलीकरण करने की आवश्यकता है।

अन्य खबरें