Ghaziabad News: युवक की मौत के बाद अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट, स्वास्थ्य कर्मियों ने बंद की इमरजेंसी सेवाएं

गाजियाबाद | 3 साल पहले |

Tricity Today | अस्पताल में सेवा ठप



गाजियाबाद- एमएमजी हॉस्पिटल में सोमवार देर रात सड़क दुर्घटना में घायल अमन को भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के चलते उसकी मौत हुई है।इसके बाद  एमएमजी हॉस्पिटल की इमरजेंसी में करीब 70-80 लोग पहुंचे और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोप है कि तोड़फोड़ कर रहे लोगों ने इमरजेंसी में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट भी की।

मामले की शिकायत पुलिस से करने के बावजूद भी मुकदमा दर्ज न किए जाने से नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार सुबह से ही  कार्य बहिष्कार कर दिया। इसके चलते इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को भर्ती नहीं किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों की मांग है कि आरोपी परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।फिलहाल पुलिस अधिकारी स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत कर मामले का हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

अन्य खबरें