दीपावली पर ग्रेटर नोएडा में आतिशबाजी से लगी आग : फायर ब्रिगेड की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, डॉग की नहीं बच सकी जान

AI Generated | Symbolic Image



Greater Noida West : दीपावली की रात ग्रेटर नोएडा में आतिशबाजी के कारण कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं। फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई, हालांकि एक पालतू कुत्ते की मौत हो गई।

कब और कैसे हुआ हादसा 
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इको विलेज फर्स्ट में रात लगभग 10:45 बजे एक टावर की 17वीं मंजिल पर आग लग गई, जो 18वीं और 19वीं मंजिल तक फैल गई। घटना के समय फ्लैट के निवासी सोसायटी के मंदिर में पूजा के लिए गए थे, जिससे उनके पालतू कुत्ते को बचाया नहीं जा सका। चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया। वर्तमान में कूलिंग डाउन की प्रक्रिया जारी है।

एक और जगह लगी आग 
इसी रात समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसायटी के एम टावर की 13वीं मंजिल पर दीपक से लगी आग को भी समय रहते बुझा दिया गया। महागुन मायवुड्स सोसायटी के एक टावर की 23वीं मंजिल और सदरपुर सेक्टर 45 में भी आग लगने की घटनाएं हुईं, जिन पर फायर विभाग ने तुरंत नियंत्रण पा लिया। फायर विभाग दीपावली के दौरान पहले से ही अलर्ट मोड पर था, जिसके कारण कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। चीफ फायर ऑफिसर ने सभी निवासियों से सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की अपील की है।

अन्य खबरें