Greater Noida West : मिल्क लच्छी गांव में फिर फुंका ट्रांसफार्मर, क्या यूपीपीसीएल को है बड़े हादसे का इंतजार!

Tricity Today | मिल्क लच्छी गांव में फिर फुंका ट्रांसफार्मर



Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मिल्क लच्छी गांव में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। आधी रात को एक बार फिर गांव के ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। गांव में लगातार ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जिससे स्थानीय निवासियों में भय और चिंता का माहौल है। 

कब जागेंगे बिजली विभाग के अफसर?
ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात करीब 12:30 बजे एक धमाका हुआ। उसके बाद बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इस दौरान कई घरों की बिजली गुल हो गई। लोगों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर एक के ऊपर एक रखे गए हैं। सीधेतौर पर कहे तो यह हादसे को चुनौती है। पहले भी मिल्क लच्छी गांव में ट्रांसफार्मर फटने से आसपास के कुछ घरों में आग लग चुकी हैं। उसके बावजूद उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अफसर नींद में है। 

निवासियों में चिंता का माहौल
ग्रामीणों ने बताया कि UPPCL के उच्च अफसरों को इस मामले में काफी बार शिकायत दी गई, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया जाता है। निवासियों ने बताया कि यह हादसे को दावत है। बिजली विभाग के अफसर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है। ग्रामीणों के बीच इस समय चिंता का माहौल है।

अन्य खबरें