Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स 2 सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने मेंटेनेंस मैनेजर समेत दो लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है।
यह है पूरा मामला
सोसायटी में रहने वाले संजीव शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मंगलवार को मेंटेनेंस ऑफिस गए थे। वहां उन्हें मैनेजर योगेंद्र कुमार मिले। पीड़ित ने उनसे मेंटेनेंस के एक्स्ट्रा चार्ज को लेकर बात की। इस पर मैनेजर को उनकी टीम ने संजीव के साथ मारपीट की। किसी तरह वह वहां से बच बचाकर निकल गए और घटना की शिकायत पुलिस से की।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मैनेजर और उसकी टीम को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।