ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर ने की ठगी : फ्लैट देने के नाम पर लगाया 23 लाख का चूना , जानिए क्या है पूरा मामला

Google Images | Symbolic Image



Greater Noida West (आशुतोष राय) : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में थाना बिसरख पुलिस ने एक बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि बिल्डर ने एक व्यक्ति को फ्लैट दिलाने के नाम पर उससे 23.50 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला
सेक्टर 6 वसुंधरा गाजियाबाद निवासी योगेश कपिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक फ्लैट को लेकर उसकी मुलाकात मैसेज गायत्री हॉस्पिटैलिटी एंड रियल कॉन लिमिटेड के डायरेक्टर हरिओम दीक्षित और विष्णु दीक्षित से हुई। दोनों ने उनसे ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अपने प्रोजेक्ट में फ्लैट देने के नाम पर उससे 23.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित का कहना है कि ठगी का अहसास होने पर जब उन्होंने बिल्डर से पैसा मांगा तो जान से मारने की धमकी दी गई।

क्या है पुलिस का कहना
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर बिल्डर समेत दो लोगों पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें