गजब की Video : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रातों-रात बन गया तालाब, लोगों ने कहा- बस अब अथॉरिटी की नाव का इंतजार

Tricity Today | रातों-रात बन गया तालाब



Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते लोग गर्मी के जाने से खुश ही हुए थे कि फिर परेशानियों ने उनका पिछा करना शुरू कर दिया। कई इलाकों व रोड पर पानी भरा मिल रहा है। ऑफिस तथा अन्य काम के लिए जा रहे लोग इस कारण से अत्यंत कठिनायो से जूझ रहे है। जगह-जगह पानी भर जाने से दुर्घटना होने की भी आशंका है।
  बारिश ने अभी दस्तक ही दी है
कुछ ही दिनों से मानसून के इस मौसम ने देश के अलग-अलग हिस्सों में दस्तक दी है। वहीं, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बारिश का प्रवाह काम होने के बावजूत भी लोगों को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण सबसे ज्यादा असर गौतमबुद्ध नगर के इलाकों में पड़ता है। रोड पर जाम तथा गड्ढों में पानी भर जाने से लोगों के जीवन में परेशानियों का ये जाम कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

अथॉरिटी को उठाने होंगे सख्त कदम
बारिश का प्रवाह अभी बहुत कम है। इसके चलते भी गड्ढों में पानी भर जाने चिंता का विषय है। आने वाले दिनों में बारिश के बढ़ने से रोड पर पानी जमा होने से लोगों को अत्यंत परेशानी और दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को इस मामले की संगीता से जांच कर कुछ कदम उठाने चाहिए।

अन्य खबरें