Greater Noida West : शहर की बेटी ने पीएम मोदी को लिखा खत, कहा- लाखों लोगों की परेशानी दूर करो सर

Google Image | PM Modi



Greater Noida West : पिछले करीब 2 सालों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन अभी तक इसको केंद्र सरकार से हरी झंडी नहीं मिली है। जिसकी वजह से काम अटका हुआ है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग लगातार परेशानियों से जूझ रहे हैं। हालत यह हो गई है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इस समय सबसे ज्यादा जाम रहता है। शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी नहीं है। कुछ दिनों पहले भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर एक खबर प्रकाशित हुई थी। जिसके बाद शहर की चेरी काउंटरी हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाली एक 8 साल की बच्ची काश्वी अग्रवाल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। काश्वी अग्रवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखते हुए कहा है कि वह मेरे द्वारा लिखा हुआ लेटर खुद पढ़ें। 

पत्र में क्या लिखा
काश्वी अग्रवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र भेजते हुए कहा, "मैं चाहती हूं कि मेरा यह पत्र आप स्वयं पढ़ें। मैं आपको बताना चाहती हूं कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो नहीं है और काफी सालों से इसको बनाने की खबर सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बहुत सारे लोग रहते हैं। उनको ऑफिस जाने में परेशानी होती है। क्योंकि यहां पर कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी नहीं है। आपसे विनती है कि कृपया सबकी परेशानी दूर करें। मैं चाहती हूं कि आप जल्द ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो को हरी झंडी दिखाएं। आपकी प्यारी बेटी काश्वी अग्रवाल।"

अन्य खबरें