दिवाली पर रवि काना के गांव में बड़ा हादसा : देसी बंदूक से 12 वर्षीय बच्चा घायल, दिल्ली के अस्पताल में हालत नाजुक

Tricity Today | 12 वर्षीय बच्चा घायल



Greater Noida News : दादूपुर गांव में दीवाली के दिन देसी जुगाड़ से बनाई गई बंदूक में गंधक और पोटाश भरकर धमाका करने की कोशिश में 12 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाके के बाद कटोरी का एक नुकीला टुकड़ा टूटकर बच्चे की गर्दन में जा फंसा। जिससे उसकी गर्दन में गहरा घाव हो गया। परिजनों ने तत्काल बच्चे को ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी सोमवार को अस्पताल के पूरी तरह खुलने पर सामने आई।

कैसे हुआ हादसा
बताया गया कि बच्चा गंधक और पोटाश का उपयोग कर आतिशबाजी कर रहा था। धमाके को तेज करने के लिए जुगाड़ से बनाई गई बंदूक में पोटाश डालकर कटोरी को दबा दिया। जैसे ही उसने पोटाश पर चोट की, कटोरी तेज धमाके के साथ बिखर गई और उसका एक नुकीला टुकड़ा गर्दन में घुस गया। 

15 से अधिक टांके आए
जिम्स अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी एमआरआई की गई और डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी कर कटोरी का टुकड़ा निकाल दिया। बच्चे की गर्दन पर 15 से अधिक टांके आए हैं, और उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर का सबसे बड़ा स्क्रैप माफिया रवि काना इसी गांव का निवासी है। जिसकी वजह से दादूपुर गांव अधिकतर चर्चा में बना रहता है।

अन्य खबरें