अच्छी खबर : ग्रेटर नोएडा में बनेंगे पहलवानों के 2 अखाड़े, जानिए कितना होगा खर्चा

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Greater Noida News : अब ग्रेटर नोएडा के खिलाड़ी भी कुश्ती की बारीकियां सीख सकेंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-37 में प्रस्तावित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रेसलिंग कोर्ट का निर्माण जल्द शुरू करने जा रहा है। इस पर करीब 60 लाख रुपये खर्च होंगे। इसका टेंडर फाइनल हो गया है। निर्माण करने वाली कंपनी (मैसर्स पंकज जैन) का चयन कर लिया गया है। 
 
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर खेलो इंडिया के तहत ग्रेटर नोएडा के अधीन आने वाले गांवों में खेल सुविधाएं बढ़ाने पर काफी जोर दिया जा रहा है। सेक्टर-37 में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए करीब 4 हेक्टेयर जगह चिंहित है। उसी में से 50 गुणा 15 मीटर एरिया में रेसलिंग कोर्ट बनाया जा रहा है। इसमें दो रिंग जल्द बनाए जाएंगे। ये दो रिंग 12 गुणा 12 वर्ग मीटर के बनेंगे। एक रिंग कच्चा और दूसरा पक्का होगा। इसके अलावा चेंजिंग रूम और ट्वॉयलेट भी होगा। कुश्ती देखने वालों के लिए दर्शक दीर्घा भी बनेगा। इसे बनवाने में करीब 60 लाख रुपये खर्च होंगे। 

प्राधिकरण के महाप्रबंधक प्रोजेक्ट एके अरोड़ा ने बताया कि रेसलिंग कोर्ट बनाने वाली कंपनी मैसर्स पंकज जैन का टेंडर के जरिए चयन कर लिया गया है। निर्माण शुरू कराने की तैयारी है। प्राधिकरण की सीईओ नरेंद्र भूषण ने इस रेसलिंग कोर्ट का शीघ्र शुरू कराने और तय समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि आसपास के खिलाड़ी कुश्ती की बारीकियों को सीख सकें और देश-दुनियां में गौतमबुद्ध नगर का नाम रोशन कर सकें। 

अन्य खबरें