पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता में गौतमबुद्ध नगर ने मुजफ्फरनगर को हरा

शिक्षा | 7 साल पहले | Agency

|



20वीं अंतरजनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता में गौतमबुद्ध नगर ने मुजफ्फरनगर को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया है। दो अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम में एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया था। उद्धाटन मैच में मेरठ पुलिस ने सहारनपुर को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। प्रतियोगिता में मेरठ जोन के 150 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दूसरे मैच में हापुड़, तीसरे मैच में मुजफ्फरनगर, चौथे मैच में बुलंदशहर व पांचवे मैच में हापुड़ ने जीत दर्ज की।


पहला सेमीफाइनल गौतमबुद्ध नगर व हापुड़ के बीच हुआ। गौतमबुद्धनगर ने जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल मुजफ्फरनगर व बुलंदशहर के बीच हुआ। मुजफ्फरनगर ने 56 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पक्की की। फाइनल मैच शुक्रवार को शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में गौतमबुद्धनगर व मुजफ्फरनगर के बीच हुआ। बेहद रोमांचक फाइनल मैच में गौतमबुद्धनगर ने जीत दर्ज कर पुलिस प्रतियोगिता अपने नाम की। विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

अन्य खबरें