बड़ी खबर : यमुना प्राधिकरण की आवासीय स्कीम में आई 487 आपत्ति, अब जांच के बाद मिलेंगे प्लॉट

Tricity Today | Yamuna Authority



Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण की सेक्टर-24 में निकाली 471 आवासीय भूखंडों की योजना में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। यमुना प्राधिकरण ने जांच के दौरान 487 आवेदनों पर आपत्ति जताई है। इनमें से अधिकांश आवेदक एक ही नाम से एक से अधिक भूखंडों के लिए आवेदन करने के दोषी पाए गए हैं। प्राधिकरण का कहना है कि यदि इन आवेदकों से संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो उनके आवेदन निरस्त किए जा सकते हैं। 

क्या है प्राधिकरण की स्कीम
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि दीवाली के मौके पर प्राधिकरण ने सेक्टर-24 में 471 आवासीय भूखंडों की योजना पेश की थी। इस योजना के तहत 30 नवंबर तक आवेदन प्रक्रिया पूरी की गई। जिसमें कुल 1.12 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे। प्राधिकरण के अधिकारी पिछले कई दिनों से इन आवेदनों की गहन जांच कर रहे हैं। 

इनके आवेदन निरस्त होंगे
जांच के दौरान सामने आया कि 497 आवेदकों ने एक ही नाम से एक से अधिक भूखंडों के लिए आवेदन किया है। इनमें से 487 आवेदकों के आवेदनों पर आपत्ति जताई गई है। प्राधिकरण ने इन आवेदकों से जवाब मांगा है। स्पष्ट किया है कि यदि वे अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाए तो उनके आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे।

29 दिसंबर को होगा ड्रॉ
प्राधिकरण ने घोषणा की है कि योजना के तहत 17 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे सत्यापित आवेदनों की सूची प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जाएगी। जिन आवेदकों को सूची पर आपत्ति है। वह 19 दिसंबर की रात 12 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। इसके बाद प्राधिकरण 29 दिसंबर को सुबह 10 बजे से एक्सपो मार्ट में भूखंडों के आवंटन के लिए ड्रा आयोजित करेगा। इस ड्रा को कई चैनलों पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।

अन्य खबरें