BIG BREAKING : ग्रेटर नोएडा में फिर पुलिस कमिश्नर और डीएम के साथ किसानों की बैठक शुरू, इन मुद्दों पर हो रही चर्चा

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा में फिर पुलिस कमिश्नर और डीएम के साथ किसानों की बैठक शुरू



Greater Noida News : किसानों का मुद्दा ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को एक बार फिर गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी (डीएम) मनीष कुमार वर्मा ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में स्थित कलेक्ट्रेट में किसानों के साथ बैठक की। इस दौरान काफी मुद्दों पर चर्चा की गई है। बैठक अभी जारी है। 

इन मुद्दों पर हो रही चर्चा
बताया जा रहा है कि बैठक में किसानों से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इस दौरान किसानों के द्वारा जेल में बंद सभी ग्रामीणों को रिहा करने की बात कही गई है। इस बैठक में भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा के तमाम नेता मौजूद है।

अन्य खबरें