Greater Noida : गलगोटिया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के छह विद्यार्थियों ने एक बार फिर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रतिष्ठित गुलशन कुमार फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (GKFTII) द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 में इन विद्यार्थियों ने शॉर्ट फिल्म मेकिंग में शानदार प्रदर्शन किया।
इन छात्रों को मिला अवार्ड
मशहूर फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने अपने हाथों इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया। जिसमें निखिल सिंह, अंश सिंह, अंश मिश्रा, शिवाय मिश्रा, अनुक्ता और निकिता शाही शामिल है। ये सभी द्वितीय वर्ष के छात्र हैं, जिन्होंने अपनी कला और रचनात्मकता से सबको चकित कर दिया। फेस्टिवल में विद्यार्थियों की फिल्मों का मूल्यांकन उनकी अवधारणा, अभिनय, ध्वनि और संपादन के आधार पर किया गया। शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और पब्लिक सर्विस विज्ञापन में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला।
सीईओ बोले गर्व की बात
जीकेएफटीआईआई फिल्म फेस्टिवल भावी फिल्म निर्देशकों और निर्माताओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जो युवा प्रतिभाओं को अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर देता है। इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं को परखने का मौका दिया, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी दिलाई। गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने इन विद्यार्थियों की सफलता पर गर्व व्यक्त किया। उनका कहना है कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की शिक्षा पद्धति और छात्रों की मेहनत का परिणाम है।