गौतमबुद्ध नगर से बड़ी खबर : कोरोना लहर के लिए एडवाइजरी जारी, करें इन नियमों का पालन

Google Image | Symbolic Image



Greater Noida : कोरोनावायरस संक्रमण की ताजा लहर को लेकर उत्तर प्रदेश में हाईअलर्ट जारी हो गया है। गुरुवार को जहां दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तो वहीं लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बैठक की है। अब देर रात गौतमबुद्ध नगर के निवासियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS Greater Noida) के निदेशक ने एडवाइजरी जारी की है। COVID-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक अगले एक-दो दिनों में जिला प्रशासन और पुलिस भी कोविड-19 प्रोटोकॉल जारी करेंगे।

आने वाली COVID-19 लहर के लिए सलाह
1. COVID-19 निवारक उपायों को बनाए रखने का अत्यधिक सुझाव दिया जाता है। 

2. लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं। अगर किसी का टेस्ट पॉजिटिव आया है तो तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें और जल्द से जल्द इलाज शुरू करें। 

3. वेक्सीनेशन जरूर करवाएं। जानें कि बूस्टर कब लगवाना है और अपने 3 शॉट पूरे करवाएं। 

4. देर न करें : प्रभावी उपचार के लिए लक्षणों के विकसित होने के कुछ दिनों के भीतर उपचार शुरू कर देना चाहिए। 

5. यदि आपके पास स्वास्थ्य सेवा प्रदाता नहीं है तो टेलीहेल्थ विकल्पों पर विचार करें या एक स्थान पर परीक्षण, मूल्यांकन और उपचार के लिए टेस्ट टू ट्रीट साइट से संपर्क करें।

6. रोकथाम के लिए मास्क का प्रयोग करें और सभी "कोविड उपयुक्त व्यवहार" (सीएबी) का पालन करें। 

7. श्वसन स्वच्छता शिष्टाचार का पालन करें। 

8. अनावश्यक जमावड़े से बचें और उचित दूरी बनाए रखें। 

9. अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच कराई जाए, पॉजिटिव पाए जाने पर जीनोम सीक्वेंसिंग की जाए। 

10. जोखिम वाले कारक और प्रतिरक्षा में अक्षम लोग जैसे वृद्ध वयस्क (उम्र 50 वर्ष या उससे अधिक), जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है और कुछ चिकित्सीय स्थितियों वाले लोग जैसे कि पुरानी फेफड़े की बीमारी, हृदय रोग या कमजोर प्रतिरक्षा सिस्टम वाले संक्रमित होने के लिए अधिक असुरक्षित हैं। उन्हें सीएबी का सख्ती से पालन करना चाहिए।

अन्य खबरें