ग्रेटर नोएडा में लव, सेक्स और धोखे के बाद छात्रा ने किया सुसाइड : प्रेमी ने दिखाई मौत की मंजिल, पढ़िए लिव-इन से अंतिम सांस तक का सफर

Google Image | Symbolic Photo



Greater Noida News : सूरजपुर में बीबीए की 19 वर्षीय छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने अहम खुलासा करते हुए उसके लिव-इन पार्टनर सतीश उर्फ संतोष को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में पता चला कि सतीश ने शादी का वादा करके युवती को प्रेमजाल में फंसाया था, लेकिन बाद में शादी से मुकर गया। इसी दौरान सतीश के किसी और युवती के साथ संबंध बन गए। जिससे छात्रा मानसिक तनाव में आ गई और आत्महत्या कर ली।  

प्रेम में धोखा बना मौत की वजह
पुलिस ने बताया कि बलिया की रहने वाली पीड़िता ग्रेटर नोएडा में बीबीए की पढ़ाई कर रही थी। वह अपने प्रेमी सतीश के साथ सूरजपुर में किराए के घर में रह रही थी। सतीश एक निजी कंपनी में काम करता है। उसने शुरुआत में युवती से शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में उसने न केवल शादी से इनकार कर दिया और दूसरी युवती के साथ संबंध भी बना लिए थे।  

2 दिसंबर को सुसाइड किया
इस कारण दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती थी। युवती ने अपनी मां और बहन को फोन पर यह बात बताई थी कि सतीश अब उससे शादी करने के लिए तैयार नहीं है। इन सब घटनाओं से परेशान होकर अंयुवती ने 2 दिसंबर को सूरजपुर स्थित अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी।  

मामा की शिकायत पर दर्ज हुई रिपोर्ट  
घटना के बाद पीड़िता के मामा ने सूरजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि सतीश की मानसिक प्रताड़ना और शादी से इनकार के चलते अंजलि को यह कदम उठाना पड़ा। शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया।  

अब प्रेमी पहुंचा जेल
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से सतीश फरार था। बुधवार को सूरजपुर थाना क्षेत्र में कलेक्ट्रेट के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी के मोबाइल और अन्य सबूतों की जांच कर रही है।

अन्य खबरें