Greater Noida : बुधवार की सुबह सूरजपुर में कलेक्ट्रेट पर जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) से प्रभावित किसानों की भीड़ ने हल्ला बोला है। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों की भीड़ धरना दे रही है। आरोप है कि जेवर तहसील के लेखपाल ने किसानों के साथ बदतमीजी की। जिसके विरोध में किसान यह प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक लेखपाल को बर्खास्त नहीं किया जाएगा, तब तक कलेक्ट्रेट का घेराव जारी रहेगा। किसान अपनी जमीन विकास योजनाओं के लिए खुशी-खुशी दे रहे हैं। जिला प्रशासन के अफसर व कर्मचारी किसानों को अपमानित कर रहे हैं। प्रशासन का यह रवैया स्वीकार नहीं किया जाएगा।
'लेखपाल की बर्खास्तगी तक धरना देंगे'
भारतीय किसान यूनियन के नेता पवन खटाना की अगुवाई में किसानों की भीड़ बुधवार की सुबह ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार होकर गौतमबुद्ध नगर कलेक्ट्रेट पहुंची है। किसानों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद धरना शुरू किया। पवन खटाना ने कहा, "जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे , फिल्म सिटी और मेडिकल डिवाइस पार्क समेत तमाम विकास योजनाओं के लिए जेवर क्षेत्र के किसान खुशी-खुशी आगे बढ़कर जमीन दे रहे हैं। किसान अपने भविष्य को दरकिनार करके लखनऊ पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जमीन के दस्तावेज सौंप दिए। अब किसान अपना हक मांग रहे हैं तो उनको अपमानित किया जा रहा है। जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से प्रभावित किसानों के साथ लेखपाल ने घोर अभद्रता की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। किसान के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई है। जिला प्रशासन का ऐसा व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" पवन खटाना ने आगे कहा, "जब तक उस लेखपाल और उसके सुपरवाइजिंग अफसर को बर्खास्त नहीं किया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।"
— Tricity Today (@tricitytoday) January 12, 2023क्या है पूरा मामला
जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए दूसरे चरण में भूमि अधिग्रहण चल रहा है। जेवर इलाके के रन्हैरा गांव की जमीन दूसरे चरण में अधिग्रहित की जानी है। इसके लिए रिहेब्लिटेशन एंड रिसेटेलमेंट पॉलिसी पर काम हो रहा है। इसी सिलसिले में लेखपाल रन्हैरा गांव में पहुंचे थे। किसानों ने अपनी फाइलों को लेकर सवाल-जवाब करने शुरू कर दिए। इसी बीच एक युवक और लेखपाल के बीच कहासुनी शुरू हो गई। इस कहासुनी के दौरान लेखपाल ने कहा, "नौकरी की कोई चिंता नहीं है, अगर फालतू बात की तो घर में घुसकर जूते से मारूंगा। इस बात पर ग्रामीण भड़क गए। लोगों ने लेखपाल को गांव से चले जाने के लिए कहा। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो बुधवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब इसी मुद्दे को लेकर बुधवार की सुबह किसानों की भीड़ कलेक्ट्रेट पहुंची है और प्रदर्शन कर रही है। किसानों का कहना है कि जब तक आरोपी लेखपाल को बर्खास्त नहीं किया जाएगा, तब तक किसानों का आंदोलन खत्म नहीं होगा। दूसरी ओर इस पूरे प्रकरण को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की ओर से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है। प्रशासन के पक्ष का इंतजार किया जा रहा है।