Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज में एक छात्र के साथ बाउंसर्स ने बर्बरता से मारपीट किए जाने का मामला सामने आ रहा है। मारपीट का वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना नोएडा के नामी कॉलेज की बताई जा रही है। साथ ही कहा जा रहा है कि यह घटना कॉलेज के अधिकारियों के सामने हुई थी। घटना के बाद अभी तक छात्र को न्याय नहीं मिला है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियों
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में बहुत से लोग लाठी-ड़डो से छात्र के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे है। इसके दो वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें एक एक मिनट 30 सेकेंड का और दूसरा एक मिनट 13 सेकेंड का है। सोशल मीडिया पर छात्र के साथ की गई मारपीट की इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन से औपचारिक माफी की मांग की जा रही है। कॉलेज को इस मामले में तुरंत निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
निष्पक्ष जांच की जा रही मांग
वहीं सोशल मीडिया पर घटना की निष्पक्ष जांच करने की मांग की जा रही है। साथ ही मारपीट में शामिल बाउंसरों और कर्मचारियों को निलंबित या हटाने। छात्र और उनके परिवार से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने। छात्र के मेडिकल खर्च का पूरा भुगतान करने। कैंपस में सुरक्षा के बेहतर प्रोटोकॉल लागू करने और पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए एक कैंपस-वाइड मीटिंग आयोजित करने की मांग की जा रही है।