ग्रेटर नोएडा में छुट्टी वाले दिन बवाल : अंसल गोल्फ लिंक में ढ़ाई करोड़ का फ्रॉड, पंजाब के दंपति ने किया गाजियाबाद वालों का शोषण

Google Photo | अंसल गोल्फ लिंक हाउसिंग सोसाइटी



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में छुट्टी वाले दिन बवाल हो रहा है। अंसल गोल्फ लिंक हाउसिंग सोसाइटी में एक घर बेचने के नाम पर ढ़ाई करोड़ रुपये का फ्रॉड किया गया है। इस मामले के बाद पीड़ित दंपति अपने साथियों के साथ परि चौक के पास स्थित अंसल गोल्फ लिंक हाउसिंग सोसाइटी में धरने पर बैठ गए हैं। मौके पर पुलिस भी आ गई।

क्या है पूरा मामला
अभिसिंह ने बताया कि मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले प्रदीप गुप्ता और उनकी पत्नी उर्मिला गुप्ता ने अंसल गोल्फ लिंक हाउसिंग सोसायटी में एक घर खरीदा था। घर करीब 6 महीने पहले खरीदा गया था। घर के एवज में ढ़ाई करोड़ रुपये पंजाब के निवासी महिमा चड्ढा और उसके पति रितेश चड्ढा ने लिए थे।

मौके पर पहुंची पुलिस
अभिसिंह ने बताया कि उनके घर का पूरा पैसा दे दिया है। उसके बावजूद महिमा चड्ढा और रितेश चड्ढा ने घर देने से इंकार कर दिया है। पीड़ित दम्पति का आरोप है कि महिमा चड्ढा और रितेश चड्ढा दबंग किस्म के लोग है। अब ये दोनों पति-पत्नी उनको धमकी दे रहे है। मौके पर पुलिस मौजूद है। 

ओमेक्स बिल्डर के खिलाफ भी हंगामा
इसके अलावा ओमेक्स मॉल के बाहर रविवार को भारी संख्या में मॉल में निवेश करने वाले धरना प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। निवेशक का आरोप है कि अपनी जिंदगी भर की कमाई लगाकर लोगों ने निवेश किया, लेकिन अब बिल्डर के पजेशन न देने से वो लोग परेशान हैं। निवेशकों ने बताया कि वो अपनी तीन मांगों के साथ प्रदर्शन करने बैठे हैं। मांग पूरी न होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

अन्य खबरें