Covid-19 Update : गौतमबुद्ध नगर में संक्रमण के 47 नए मामले मिले, अब तक 90 की जान गई

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 47 नए मरीज पाए गए हैं। जिले में कोविड-19 संक्रमण की वजह से अब तक 90 लोगों की जान जा चुकी है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने इस बारे में जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बुधवार को  कोरोना वायरस से संक्रमित 47 मरीज मिले हैं। कोविड-19 से संक्रमित 51 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर 24 घंटे के अंदर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। शहर के अलग-अलग अस्पतालों में 423 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 24,404 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। गौतमबुद्ध नगर में अब तक 24,917 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं अब तक कोविड-19 संक्रमण की वजह से 90 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब तक 6,19,120 लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया जा चुका है। बुधवार को जो नए मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें अस्पतालों में भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।

अन्य खबरें