BIG BREAKING : ग्रेटर नोएडा लीजबैक मामला : प्राधिकरण पर धरनारत किसानों से मिलने पहुंचे सीईओ नरेंद्र भूषण और पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, वार्ता जारी

Tricity Today | प्राधिकरण पर धरनारत किसानों से मिलने पहुंचे सीईओ नरेंद्र भूषण और पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह



ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (Greater Noida Authority) से जुड़े लीजबैक मामले (Greater Noida Lease Back Issue) में धरना दे रहे किसानों से मुलाकात करने मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण और गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह पहुंचे हैं। दोनों वरिष्ठ अधिकारी किसानों से बातचीत कर रहे हैं। किसानों ने सीईओ नरेंद्र भूषण से कहा है कि इस मामले की जांच करने के लिए गठित की गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की सिफारिशों को रद्द कर दिया जाए। जिन लोगों के खिलाफ शिकायत की गई थी, केवल उनके खिलाफ ही जांच की जानी चाहिए।

ग्रेटर नोएडा के सीईओ नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह और धरनारत किसान सेवा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है। किसानों का कहना है कि उनकी केवल एक मांग है। लीजबैक मामलों की जांच करने के लिए शासन के आदेश पर गठित की गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की सिफारिशें नाजायज हैं। एसआईटी की सिफारिशों के कारण किसान तबाह हो जाएंगे। एसआईटी की सिफारिशों को तत्काल रद्द किया जाए। लीज बैक का नाजायज रूप से लाभ उठाने वाले लोगों के खिलाफ जांच की जाए। किसान नेताओं और अफसरों के बीच वार्ता चल रही है।

अन्य खबरें