Greater Noida BREAKING : बिसरख गांव में करोड़ों रुपए की अवैध कॉलोनियां ध्वस्त, लाव लश्कर के साथ पहुंची प्राधिकरण की टीम

Tricity Today | बिसरख गांव में अवैध कॉलोनियां ध्वस्त



Greater Noida : अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लगातार कार्रवाई जारी है। सोमवार को प्राधिकरण की टीम बिसरख थाना क्षेत्र पहुंची और करोड़ों की जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त करवाया है। प्राधिकरण के अलावा पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचकर भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 

अवैध कॉलोनियां हुई ध्वस्त
प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक उनको सूचना मिली थी कि बिसरख थाना क्षेत्र अंतर्गत डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण हुआ। भूमाफियाओं द्वारा अवैध कॉलोनियां बसाई गई। इस मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह ने जांच के आदेश दिए थे। जांच के दौरान सूचना सही पाई गई और अब सोमवार को प्राधिकरण की टीम लाव-लश्कर के साथ बिसरख थाना क्षेत्र अंतर्गत पहुंची। प्रधिकरण की टीम ने अवैध अतिक्रमण और अवैध कॉलोनियां पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

अन्य खबरें