Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के तुस्याना भूमि घोटाले में गिरफ्तार हुए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रबंधक और एमएलसी नरेंद्र भाटी के भाई कैलाश भाटी का विवादों से पुराना रिश्ता है। आप अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल के सस्पेंशन मामले में कैलाश भाटी का स्टिंग ऑपरेशन हुआ था। तक एक नेशनल न्यूज़ चैनल के स्टिंग में कैलाश भाटी ने कहा था, "दुर्गा शक्ति नागपाल अवैध कार्यों में आड़े आ रही थी। वह माफियाओं के ट्रक और गाड़ियों को निकलने नहीं दे रही थी। इसके अलावा दुर्गा शक्ति नागपाल किसी की सुनती नहीं थीं। उनकी वजह से अवैध कार्यों में और घोटाले में रुकावट आ रही थी। जिसकी वजह से उनको सस्पेंड करवाना पड़ा।" यह सब बातें कैलाश भाटी ने स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कही थीं। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव भी चर्चा में आ गए थे।