बड़ी खबर : जेवर एयरपोर्ट के पास जल्दी आएगी बड़ी स्कीम, पढ़िए पूरी जानकारी

Tricity Today | यमुना अथॉरिटी



Greater Noida : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक ग्रुप हाउसिंग स्कीम में फ्लैट बनाकर लोगों को बसाने के लिए यमुना अथॉरिटी खास योजना बना रही है। यदि आप बिल्डर है और ग्रुप हाउसिंग स्कीम में फ्लैट बनाकर लोगों को बसाना चाहते है तो तैयार हो जाए। अथॉरिटी लंबे समय बाद ग्रुप हाउसिंग स्कीम निकालने जा रही है। यमुना अथॉरिटी ने ग्रुप हाउसिंग स्कीम निकालने की पूरी तैयारी कर ली है।

कुल पांच प्लॉट शामिल
इस ग्रुप हाउसिंग स्कीम में कुल पांच प्लॉट शामिल होंगे। जिसमें चार प्लॉट दस-दस एकड़ और एक प्लॉट 25 एकड का होगा। यह सभी प्लॉट सेक्टर-22 डी में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक होगे। 120 मीटर चौडी रोड के किनारे यह ग्रुप हाउसिंग स्कीम होगी। जिससे की इन ग्रुप हाउसिंग में रहने वाले लोगों को भविष्य में छोटे रोड पर जाम में न फसना पडे।

प्लॉट बोली के आधार पर अलॉट हो गए
यमुना अथॉरिटी ने इस स्कीम में एक जरूरी शर्त लगाई है। यह सभी पांच प्लॉट बोली के आधार पर अलॉट किए जाएगें। इसके अलावा दूसरी शर्त होगी कि प्लॉट अलॉटमेंट के बाद अलगे 6 महीने में प्लॉट का पूरा पैसा जमा करना होगा। अथॉरिटी प्लॉट अलॉट करते समय निर्माण के लिए जितना समय देगी उतने समय में बिल्डर को प्लॉट का नक्शा पास कराकर निर्माण कार्य पूरा करना होगा। शर्तो का उल्लधन करने पर ग्रुप हाउसिंग प्लॉट का आवंटन निरस्त कर जमा धनराशी जब्त कर ली जाएगी।

अन्य खबरें