Greater Noida : दादरी नगर पालिका परिषद की ओर से शहर का कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाए जाने के विरोध में दादरी के आस-पास के दर्जनों गांवों के लोग विरोध में कूद पड़े हैं। इसके विरोध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को बील अकबरपुर गांव में पंचायत की। इस पंचायत में आंदोलन की लड़ाई के लिए कमेटी का गठन किया गया।
दर्जनों गांव के किसान सामने आए
किसान नेता सुनील फौजी ने बताया कि दादरी नगर पालिका ने बगैर की नक्शा पास किए ही दर्जनों कॉलोनी दादरी की जमीन पर बसवा दी है। नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने दादरी की पूरी जमीन को अवैध कॉलोनी बसवा दी। इन कॉलोनियों को काटने वाले कालोनाईजर रातों-रात करोड़पति बन गए। नगर पालिका परिष्द ने एक भी कॉलोनी से नक्शा पास नहीं कराया। अब नगर पालिका परिषद दादरी शहर से निकलने वाले लाखों टन कूड़े को आस-पास के गांवों में डालने के लिए कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाने की तैयारी में लगी है।
इन किसानों ने खोला मोर्चा
किसानों ने कहा किसी भी कीमत पर कूड़ा निस्तारण केंद्र नहीं बनने देंगे। बील अकबरपुर गांव में हुई पंचायत में बिशंबर, कपिल प्रधान आन्नदपुर, सतवीर टाईगर, ओमप्रकाश, सचिन भाटी, राकेश महाश्य, आशु गुर्जर, आशेराम ठेकेदार, सुनील, मनदीप, विनोद तोंगड समेत सैकड़ों की संख्या में आस-पास के लोग शामिल हुए। एक जनवरी को विशाल महापंचायत जिला मुख्यालय पर करने का फैसला लिया गया।