UP Board Exam 2024 : गौतमबुद्ध नगर में बढ़ी छात्रों की संख्या, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में 41 हजार से ज्यादा बच्चे देंगे एग्जाम

Google Photo | Symbolic Photo



Greater Noida News : यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए गौतमबुद्ध नगर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। इस साल छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 2024-25 सत्र में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए कुल 41,620 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। जो पिछले साल की तुलना में 3,221 अधिक है।  

इस साल कितने छात्रों की संख्या बढ़ी?
हाई स्कूल में इस बार 22,108 और इंटरमीडिएट में 19,512 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। पिछले वर्ष हाई स्कूल में 18,841 और इंटरमीडिएट में 19,558 छात्र शामिल हुए थे। जिससे कुल 38,399 छात्रों ने परीक्षा दी थी। माध्यमिक स्कूलों में बेहतर सुविधाओं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के कारण छात्रों का यूपी बोर्ड की ओर रुझान बढ़ रहा है।  

परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ी
बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल जिले में 61 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में दो अधिक हैं। इनमें से चार राजकीय, 38 सहायता प्राप्त और 19 वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय शामिल हैं। केंद्रों की सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों को लेकर आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। अब तक 26 आपत्तियां दर्ज की गई हैं। जिनमें प्रमुख रूप से छात्रों की अधिक संख्या और केंद्रों की दूरी को लेकर शिकायतें हैं। इन आपत्तियों का निस्तारण 23 नवंबर तक किया जाएगा।

अन्य खबरें