रेज़ांगला डे : रवि यादव ने 1962 युद्ध के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, गीत रिलीज किया

Tricity Today | रवि यादव



New Delhi : साल 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेज़ांगला चौकी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले 114 शहीदों की याद में 18 नवंबर को 'रेज़ांगला डे' के रूप में मनाया जाता है। शहीदों के सम्मान में कई दशकों से इस तारीख़ को देश-विदेश में 'रेज़ांगला डे' मनाया जाने लगा। फ़िल्म निर्माता और गीतकार रवि यादव ने इस बार एक गीत यूट्यूब पर रिलीज किया है। शहीदों की याद में तैयार किए गए इस गीत को काफी सराहना मिल रही है। रवि यादव ने बताया कि इस गीत में उस घटना को फिल्माया गया है। यह फेसबुक और यूट्यूब पर रिलीज किया है। ट्वीटर और इंस्टाग्राम वॉल पर पोस्ट है।
रेज़ांगला की कहानी
साल 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान 18 नवंबर को रेज़ांगला चौकी पर एक युद्ध हुआ था, जिसकी वीरता का दूसरा उदाहरण दुनिया में नहीं मिलता है। रवि यादव कहते हैं, "उस दिन 120 वीर अहीर सैनिकों की टुकड़ी मेजर शैतान सिंह भाटी की अगुवाई में दक्षिण लेह लद्धाख में रेज़ांगला चौकी पर तैनात थी। जिनके पास हथियार पुराने थे और गोला-बारूद बहुत कम था। उधर आधुनिक हथियारों से लैस चीन के 3,000 सैनिकों ने हमला किया। हमारे सैनिकों ने 18,000 फ़ीट की ऊंचाई पर माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में इतनी वीरता से युद्ध किया कि 1400 चीनी सैनिकों को मार गिराया। चीन को युद्ध विराम के लिए मजबूर कर दिया। अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हमारे 114 वीरों ने अपनी जान कुर्बान कर दी लेकिन अपनी चौकी को चीनियों के हाथ नहीं जाने दिया था।'

सबसे ज्यादा मेडल मिलने का रिकॉर्ड
इस वीरता के लिए उस सैनिक टुकड़ी को भारत सरकार ने एक परमवीर चक्र, आठ वीर चक्र, चार सेना मैडल और एक अति विशिष्ट सेवा मैडल से सम्मानित किया था। यह आज तक एक रिकॉर्ड है। रवि यादव कहते हैं, इस शौर्य के लिए सेना में एक उपाधि उद्घोष होता है "शूरवीरों में अति शूरवीर,वीर अहीर"। इस उपाधि से सरकार ने उन्हें नवाज़ा और लेह लद्धाख में "अहीरधाम" नाम से उनका एक स्मारक बनवाया। इसी घटना पर लता मंगेशकर जी ऐतिहासिक गीत 'ऐ वतन के लोगो' लिखा और गया था। ये वीरगाथा वक़्त की धूल में कहीं खो गई थी, जिसे इस गीत के ज़रिए हम दुनिया के सामने लाने का एक छोटा सा प्रयास कर रहे हैं।"

कौन हैं रवि यादव
रवि यादव एक फ़िल्म अभिनेता, निर्माता और कवि  हैं। मूलतः उत्तर प्रदेश में गाज़ियाबाद के निवासी हैं। अभी मुम्बई में रहते हैं और बतौर अभिनेता अनेक फिल्मों, नाटकों और धारावाहिकों में अभिनय किया है। अपनी प्रोडक्शन कंपनी रवि पिक्चर्स के बैनर तले टीवी विज्ञापन और सीरियल्स का निर्माण किया है। कविता संकलन "बूढ़ी धूप" सहित कहानी और हायकू के इनके 4 संकलन प्रकाशित हो चुके हैं। रवि ने दूरदर्शन, रेडियो और अन्य मंचों से अनेक बार काव्यपाठ किया है। पत्र पत्रिकाओं में इनकी रचनाएं प्रकशित होती रहती हैं। बतौर गीतकार इनके गीत बड़ी संख्या में रिकार्डेड हैं। इनके लिखे गीतों को कुमार सानू, उदित नारायण, कैलाश खैर, शान, विनोद राठौड़, साधना सरगम, अनूप जलोटा और महालक्ष्मी अय्यर जैसे तमाम गायकों ने अपनी आवाज़ दी है।

अन्य खबरें