Tricity Today | छुट्टी के बावजूद खुल रहा ग्रेटर नोएडा का श्री राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल
Greater Noida West : बढ़ते प्रदूषण की वजह से केवल अभिभावक ही नहीं बल्कि सरकार भी काफी चिंतित है। इस वजह से गौतमबुद्ध नगर में 23 नवंबर तक स्कूल को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। उसके बावजूद भी प्राइवेट स्कूल वाले अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी ग्रेटर नोएडा में स्थित श्री राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल खुला हुआ है। यह स्कूल ग्रेटर नोएडा के पतवाड़ी गांव में स्थित है, लोगों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़
अभिभावकों और ग्रामीणों का कहना है कि प्रदूषण की वजह से हाल बेहाल हो चुका है, लेकिन प्राइवेट स्कूल वाले अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। खुलेआम स्कूल खोलकर सरकारी आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है। इससे सीधे तौर पर बच्चों के शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। प्रदूषण की वजह से जहां अभिभावक अपने बच्चों को घर से निकलने से बचा रहे हैं तो वहीं स्कूल वाले उनको बुलाकर उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
स्कूल पर गिरेगी गाज
ग्रामीणों का कहना है कि पतवाड़ी गांव में स्थित श्री राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल के खिलाफ एक्शन होना चाहिए। स्कूल के मालिक का नाम ओमवीर यादव है। बताया जा रहा है कि ओमवीर यादव पहले भी ऐसे उल्लंघन कर चुका है। वहीं, इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार का कहना है कि इसकी शिकायत मिली है। जल्द स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार का सख्त आदेश है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन होना चाहिए।